---Advertisement---

मिडिल ईस्ट में भीषण युद्ध की आहट! लेबनान में रह रहे भारतीय नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश, कई और देशों ने जारी की एडवाइजरी

On: August 1, 2024 12:30 PM
---Advertisement---

Beirut: इजराइल के ताबड़तोड़ एक्शन से बढ़े तनाव के मद्देनजर, बेरूत में भारतीय दूतावास ने लेबनान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए लेबनान दूतावास ने बड़ा आदेश जारी किया है। लेबनान में रह रहे भारतीयों को तत्काल प्रभाव से देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। साथ आदेश में यह भी है कि जो लोग लेबनान छोड़ने में असमर्थ हैं वे सावधानी बरतें।

आपको बता दें कि इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हनियेह की तेहरान, बेरूत में हिजबुल्ला कमांडर फुआद शुकरे और सिरिया की राजधानी दमिश्क में मोसाद और सीआईए के संयुक्त बलों ने ईरानी सेना के जनरल आमीर अली हाजीज़ादेह को भी हवाई हमले में मार गिराया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। इन घटनाक्रमों के बाद बड़े स्तर पर युद्ध छोड़ने की प्रबल संभावना है। यहां तक की ईरान ने भी इसराइल पर सीधे हमले का आदेश दे दिया है। इसराइल पर चौतरफा हमला होने की संभावना है। वही इजरायल ने भी अपने ऊपर होने वाले संभावित हम लोग को लेकर मुंह तोड़ जवाब देने की बात कही है।

लेबनान दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘क्षेत्र में हालिया घटनाक्रम और संभावित खतरों के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की दृढ़ता से सलाह दी जाती है। सभी भारतीय नागरिकों को लेबनान छोड़ने की भी सख्त सलाह दी जाती है। जो लोग किसी भी कारण से रुके हुए हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अत्यधिक सावधानी बरतें, अपनी गतिविधियों को प्रतिबंधित करें और ईमेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in या आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।’

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग ने लेबनान में रह रहे अपने नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलेनी जॉली ने भी अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने और किसी भी यात्रा योजना को स्थगित करने की अपील की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now