---Advertisement---

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने शतकों के चौके से रचा इतिहास

On: November 1, 2023 1:59 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

Quinton de Kock:- साउथ अफ्रीका के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने शतकों के चौके से इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डि कॉक ने टूर्नामेंट में अपना चौथा शतक ठोक दिया।

क्विंटन डि कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गदर मचाया हुआ है। वर्ल्ड कप 2023 में शतक ठोकने के मामले में ये घातक बल्लेबाज काफी आगे निकल चुका है। क्विंटन डि कॉक वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 4 शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान क्विंटन डि कॉक ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का भुर्ता बना दिया।

शेर की तरह खूंखार हो गए क्विंटन डि कॉक

साउथ अफ्रीका के 30 साल के विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डि कॉक ने कीवी गेंदबाजों के होश उड़ाकर रख दिए। क्विंटन डि कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना चौथा शतक ठोका है। क्विंटन डि कॉक एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं।


वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज

1. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 4 शतक / क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका) – 4 शतक
2. एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) – 2 शतक

3. ब्रैंडन टेलर (जिम्बाब्वे) – 2 शतक

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now