---Advertisement---

साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा में 76वां गणतंत्र दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास के साथ मना

On: January 26, 2025 10:11 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चंद्रशेखर टुडू विधायक प्रतिनिधि ,सामाजिक कार्यकर्ता , विशिष्ट अतिथि श्री सुभाष कर्मकार अध्यक्ष शांति समिति ,सामाजिक कार्यकर्ता, विधालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी, डायरेक्टर शिवम शर्मा जी, प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी ने संयुक्त रूप से ध्वज फहराकर झंडे को सलामी दी।

विद्यालय के चारों सदनों ने मार्च पास्ट कर झंडे को सलामी दी।

विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल को देश भक्तिमय बना दिया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य किया।

राजस्थानी, व हरियाणी की प्रस्तुति ने भी मन मोह लिया।स्कूल प्रबंधक श्री शिवम शर्मा जी ने बताया कि आज के दिन भारत का संविधान लागू हुआ और भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का गौरव भी प्राप्त हुआ था।

प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

मौके पर सभी शिक्षक शिक्षक मौजूद थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now