झारखंड वार्ता न्यूज़
मझिआंव/गढ़वा:- 22 जनवरी को जिले एवं सभी प्रखंड में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके। इसके मध्य नजर रविवार को देर शाम उपायुक्त महोदय एवं पुलिस अधीक्षक गढ़वा के द्वारा गढ़वा सदर थाना एवं मझिआंव थाने का भ्रमण किया गया।


इस दौरान उन्होंने मझिआंव थाना प्रभारी विवेक पंडित एवं उपस्थित पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया तथा उन्हें बताया कि कल के दिन को त्योहार के रूप में आपसी सौहार्द के साथ मानने में जनता का सहयोग करें।
