एसपी ने रक्षा मंत्री के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों का किया निरीक्षण, कल शहर में अतिक्रमण मुक्त व बड़े वाहन पर रहेगी रोक

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के श्री बंशीधर नगर में 21 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सुबह में जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने गोसाईबाग में कार्यक्रम स्थल पर विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल से कई बिंदुओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया। वही भाजपा नेताओं ने एसपी को संभावित भीड़, कार्यकर्ताओं के आने जाने सहित अन्य बिंदुओं पर कई सुझाव दिए। एसपी के साथ एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह मौजूद थे। एसपी ने समारोह स्थल व आसपास के इलाकों में चप्पे चप्पे पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक उपकरणों व साजो सामान के साथ तैनात रहने का निर्देश दिया।

मौके पर एसपी दीपक कुमार पांडे ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक की व्यवस्था सुदृढ़ हो इसको लेकर भी प्लान किया गया है। समारोह स्थल व आसपास के इलाकों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती किए गए है। उन्होंने कहा की पुलिस अधिकारियों को भीड़ नियंत्रित करने, गाड़ी पार्किंग व्यवस्थित करने, सुरक्षा के हर मापदंड का पालन करने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान शहर में बड़े वाहनों का आवागमन पर रोक लगाया गया है, साथ ही छोटे छोटे वाहनों को धुरकी मोड, रेलवे ग्राउंड एवं पाल्हे के आसपास वाहन को खड़ा किया जाएगा।

ऐसे हैं रक्षा मंत्री का पूरा कार्यक्रम 

* दोपहर 3 बजे रक्षा मंत्री हेलीकॉप्टर से श्री बंशीधर नगर आएंगे। अनुमंडल मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे।

* 3:10 बजे विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर मंदिर पहुंचेंगे। वहां भगवान श्री राधा कृष्ण की दर्शन पूजन के बाद परिवर्तन रथ का पूजा व शुभारंभ करेंगे।

* 3:25 बजे गोसाईबाग स्थित कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

जनसभा के बाद सीधे उत्तर प्रदेश के वाराणसी लौटेंगे।

बताते चलें कि आगामी 21 सितंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे। गोसाईबाग मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी विधानसभा चुनाव से पहले परिवर्तन यात्रा के जरिए पूरे प्रदेश में भ्रमण कर लोगों से चुनाव में सहयोग की अपील करेंगे।

परिवर्तन यात्रा श्री बंशीधर मंदिर से शुरू होकर राज्य के सभी क्षेत्रों में जायेगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हेमंत सोरेन को सत्ता से हटाने का आह्वान करते हुए जनता से विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा को समर्थन देने की अपील करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, चतरा के पूर्व सांसद सुनील सिंह,क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही व अन्य मौजूद रहेंगे।

मौके पर थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, एसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम,संजय कसेरा,रिंकू देव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Video thumbnail
BMS का कर्मचारी पेंशन स्कीम ईपीएस 95 के अधीन कर्मियों के न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग,आंदोलन
02:30
Video thumbnail
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची आगमन पर राज्यपाल-सीएम ने किया स्वागत
01:14
Video thumbnail
झारखंड में बीजेपी की सरकार आने से कोई नहीं रोक सकता : चंपई सोरेन
01:10
Video thumbnail
सीएम हेमन्त सोरेन ने गढ़वा और लातेहार को दी 1197 करोड़ की सौगात
05:34
Video thumbnail
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे गढ़वा, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे,सुनिए क्या कहा!
04:12
Video thumbnail
मॉर्निंग वॉक पर निकले सलमान के पिता सलीम को बुर्के वाली धमकी लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?
01:02
Video thumbnail
हजारीबाग के बहुतचर्चित हत्याकांड का खुलासा
02:05
Video thumbnail
21 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह परिवर्तन यात्रा का करेंगे शुभारंभ
02:04
Video thumbnail
धर्मडीहा गांव में झामुमो छोड़कर 200 से अधिक लोग भाजपा में शामिल
03:45
Video thumbnail
लेबनान में फिर सीरियल ब्लास्ट, रेडियो कार मकान रेस्टोरेंट वॉकी टॉकी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में धमाके
01:23
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles