सपा नेता पर नाबालिग के कपड़े उतारने का आरोप: गिरफ्तार; पीड़ित नौकरी मांगने आई थी, अखिलेश यादव का करीबी है आरोपी

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

उत्तर प्रदेश /डेस्क :- उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग से रेप की कोशिश के आरोप में पुलिस ने एक सपा नेता को गिरफ्तार किया है। आरोपी नेता सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी और उनकी पत्नी डिंपल का सांसद प्रतिनिधि रहा है। मामला कन्नौज कोतवाली के अड़ंगापुर गांव का है।

आरोपी नवाब सिंह यादव (50) को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार किया। 15 साल की नाबालिग अपनी बुआ के साथ आरोपी के कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी। आरोप है कि बुआ टायलेट के लिए गई, उसी दौरान नवाब सिंह यादव ने जबरदस्ती नाबालिग के कपड़े उतरवाए।

पीड़ित बच्ची के फोन कॉल पर पहुंची पुलिस ने नवाब सिंह यादव को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जेल जाते समय नवाब सिंह ने कहा- ये कुछ पूंजीपतियों की साजिश है। उधर, पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

नौकरी देने के बहाने से नाबालिग और उसकी बुआ को बुलाया

पुलिस ने बताया कि आरोपी नवाब सिंह यादव का चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय के नाम से कॉलेज है। रविवार शाम को वह कॉलेज में था। उसने नौकरी देने के नाम पर नाबालिग और उसकी बुआ को कॉलेज बुलाया। देर रात तक दोनों को कॉलेज में बैठाए रखा।

कॉलेज में ही उसने बच्ची से जबरदस्ती की। तभी बुआ कमरे में आ गई। बुआ के कहने पर नाबालिग ने पुलिस को 112 पर फोन कर दिया। थोड़ी देर बाद पुलिस पहुंच गई और आरोपी को कमरे से पकड़ लिया।

कन्नौज SP अमित कुमार आनंद ने बताया– रात में तिर्वा थाने की पुलिस के पास किसी बच्ची का फोन आया। उसने बताया कि जबरन उसके कपड़े उतारे गए हैं। रेप की कोशिश की गई। इस सूचना पर पुलिस मौके पर चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय पहुंची। वहां से आरोपी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। मामले की जांच की जा रही है।

बच्ची बोली- उन्होंने मेरे कपड़े उतारे

इस पूरी घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें पीड़ित नाबालिग पुलिस के साथ जाती दिखाई दे रही है। पुलिसकर्मी उससे सवाल-जवाब कर रहे हैं। पीड़िता पुलिस को बता रही है, हम लोग 8 बजे के करीब यहां आए थे। उसके बाद से ये (नवाब सिंह यादव) हमको जाने नहीं दे रहे हैं। पूछने पर पीड़िता बताती है, उन्होंने (नवाब सिंह) मेरे कपड़े उतारे हैं। पुलिस पीड़िता से पूछती है वो किस कमरे में है। फिर पीड़िता पुलिस को साथ में कमरे तक ले जाती है।

वीडियो में दिखाई देता है कि जब पुलिस कमरे में पहुंचती है तो वहां आरोपी नवाब सिंह बेड पर लेटा हुआ मिला। पीड़िता की बुआ भी कमरे में मौजूद थी। पुलिस को देखकर वो खड़ी हो जाती है। पुलिस वाले उससे पूछते हैं- आप कौन हैं इनकी, जिसका वो कुछ जवाब नहीं देती। वह भतीजी (पीड़ित बच्ची) से अपना फोन मांगती है और बाहर निकल जाती है। आरोपी नवाब सिंह कपड़े पहनने लगता है। पुलिस आरोपी को साथ लेकर चली जाती है।

नाबालिग की मां ने दी पुलिस को एप्लिकेशन

इस मामले में नाबालिग की मां ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, रात 1:30 बजे 112 नंबर पर कॉल आई कि लड़की से गलत काम करने का प्रयास किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्ची के आधे शरीर पर कपड़े नहीं थे। जबकि सपा नेता बेड पर लेटा था। बताया जा रहा है कि नाबालिग की बुआ 5 मिनट के लिए टॉयलेट गई थी, जब वापस आई तो देखा लड़की का टॉप उतरा हुआ था।

Video thumbnail
नगर उंटारी में रेलवे फाटक बंद करने के फैसले पर विवाद, झामुमो ने दी आंदोलन की चेतावनी..!
03:21
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के नए मॉल का होगा उद्घाटन, गायक अरविंद अकेला 'कल्लू' करेंगे रंगारंग प्रस्तुति
04:45
Video thumbnail
नगर ऊंटारी में रेलवे क्रॉसिंग बंद करने पर बवाल, झामुमो नेता ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी!
01:51
Video thumbnail
बजट पर बोले।खाता न बही झामुमो और कांग्रेस जो बोले वह सही!
06:03
Video thumbnail
251 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए विकास माली का भिक्षाटन यात्रा, सेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल।
02:19
Video thumbnail
दानरो घाट पर बंधेगा 251 कन्याओं का पवित्र बंधन, समाज सेवा की नई मिसाल!
03:15
Video thumbnail
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बजट को बताया ऐतिहासिक; विकसित भारत की दिशा में बेहतर कदम
07:23
Video thumbnail
गढ़वा का दानरो घाट बनेगा गवाह: भव्य सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर..!
03:11
Video thumbnail
251 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए विकास माली ने किया भिक्षाटन, समाजसेवा की अनूठी मिसाल
03:38
Video thumbnail
लाइव शो में महिला फैन को लिप किस करते हुए उदित नारायण का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
01:14
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles