झारखंड वार्ता
उत्तर प्रदेश /डेस्क :- उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग से रेप की कोशिश के आरोप में पुलिस ने एक सपा नेता को गिरफ्तार किया है। आरोपी नेता सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी और उनकी पत्नी डिंपल का सांसद प्रतिनिधि रहा है। मामला कन्नौज कोतवाली के अड़ंगापुर गांव का है।
आरोपी नवाब सिंह यादव (50) को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार किया। 15 साल की नाबालिग अपनी बुआ के साथ आरोपी के कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी। आरोप है कि बुआ टायलेट के लिए गई, उसी दौरान नवाब सिंह यादव ने जबरदस्ती नाबालिग के कपड़े उतरवाए।

पीड़ित बच्ची के फोन कॉल पर पहुंची पुलिस ने नवाब सिंह यादव को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जेल जाते समय नवाब सिंह ने कहा- ये कुछ पूंजीपतियों की साजिश है। उधर, पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
नौकरी देने के बहाने से नाबालिग और उसकी बुआ को बुलाया
पुलिस ने बताया कि आरोपी नवाब सिंह यादव का चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय के नाम से कॉलेज है। रविवार शाम को वह कॉलेज में था। उसने नौकरी देने के नाम पर नाबालिग और उसकी बुआ को कॉलेज बुलाया। देर रात तक दोनों को कॉलेज में बैठाए रखा।
कॉलेज में ही उसने बच्ची से जबरदस्ती की। तभी बुआ कमरे में आ गई। बुआ के कहने पर नाबालिग ने पुलिस को 112 पर फोन कर दिया। थोड़ी देर बाद पुलिस पहुंच गई और आरोपी को कमरे से पकड़ लिया।
कन्नौज SP अमित कुमार आनंद ने बताया– रात में तिर्वा थाने की पुलिस के पास किसी बच्ची का फोन आया। उसने बताया कि जबरन उसके कपड़े उतारे गए हैं। रेप की कोशिश की गई। इस सूचना पर पुलिस मौके पर चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय पहुंची। वहां से आरोपी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। मामले की जांच की जा रही है।













