उत्तरप्रदेश: संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में FIR दर्ज की गई है। बिजली थाने में सपा सांसद के खिलाफ ये केस दर्ज किया गया है।
बिजली विभाग ने भारी पुलिस बल के साथ आज गुरूवार (19 दिसंबर 2024) की सुबह सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर छापा मारा। पूरा मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि इस इलाके में लोग अवैध बिजली कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं। जिससे अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल होता है।
दरअसल, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके दादा एवं पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम लगे बिजली मीटर में बिजली विभाग ने गड़बड़ी पकड़ी है। दोनों के ही मीटर में निर्धारित भार से कम यूनिट पाई गई है। दोनों पुराने मीटर उतारकर नए स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, जबकि मीटरों को सील करने के बाद जांच के लिए लैब भेजा गया है। अभी तक की छानबीन में सामने आया है कि 2 किलोवॉट के दो मीटर लगे थे। इसमें करीब साल भर की जीरो यूनिट का बिल आया है।