ख़बर को शेयर करें।

सरायकेला-खरसांवा: जिले के दुगनी स्थित पुलिस केंद्र में सोमवार को पुलिस परिवार के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ भाई बहन के प्यार का प्रतीक प्रकृति की पूजा का पर्व करमा पारंपारिक रीति रिवाज के अनुसार पूरे भक्ति व आस्था के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार उपस्थित रहे। जिला पुलिस केंद्र में प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ करम पूजा उत्सव का आयोजन किया जाता है। सोमवार शाम को करमा पेड़ की डाली काटकर गाजे-बाजे एवं गीत संगीत के साथ पूजा स्थल तक लाया गया जहां करम डाली स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। पुजारी ने कर्मा धर्मा की कहानी को विस्तार से पढ़ कर सुनाया और लोगों ने आस्था के साथ तल्लीन होकर कहानी सुनी। पूजा संपन्न होने के बाद महिला पुलिस कर्मियों ने करम गीत के साथ नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने मांदर पर थाप लगाई और महिला पुलिसकर्मी एवं जवान थिरकते रहे। इस मौके पर करमा पर्व की शुभकामना देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने कहा आज हम प्रकृति का पर्व करमा पूजा का उत्सव मना रहे हैं। कर्म पूजा भाई बहन के प्यार का प्रतीक भी माना जाता है। जब झारखंड में चारों ओर हरियाली रहती है तब हम इस कर्म पूजा उत्सव को मानते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हमारी फसल अच्छी हो और क्षेत्र में खुशहाली एवं समृद्धि रहे। उन्होंने पूजा स्थल पर माथा टेकते हुए क्षेत्र में सुख शांति एवं खुशहाली की कामना की। मौके पर काफी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी तथा स्थानीय ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित थे।