रामगढ़: प्रेमी से धोखा खाई महिला के आत्मदाह के प्रयास के मामले में एसपी ने किया थानेदार को सस्पेंड
रामगढ़: प्रेमिका से झूठी शादी रचाकर प्रेमी ने कर दी थी बेवफाई और प्रेमिका ने की थी आत्मदाह की कोशिश और बुरी तरह झुलस गई थी जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है इस मामले में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने शिकायत मिलने के बावजूद लापरवाही बरतने के कथित आरोप में महिला थानेदार को सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि नईसराय, महतो टोला में पायल कुमारी का यौन शोषण हुआ था। इस मामले की जांच में महिला थानेदार श्वेता कुजूर ने भारी लापरवाही बरती थी। SP अजय कुमार के दिए गए निर्देशों का भी अनुपालन नहीं कर पाई थी। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने इस लापरवाही को बेहद गंभीर आरोप माना है। उन्होंने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि आवेदिका के आवेदन की जांच में शिथिलता बरती गई। इसकी वजह से पायल ने अपने शरीर में आग लगा ली। इस मामले में उन्होंने महिला थेदार प्रभारी श्वेता कुजूर को सस्पेंड कर दिया है।
SP अजय कुमार ने बताया कि पायल कुमारी के बयान पर 24 अप्रैल को महिला थाना में कांड संख्या 6/25 दर्ज किया गया था। बीएनएस की धारा 69, 352, 115 (2), 61(2) धारा के तहत सुमित कुमार, पप्पू सिंह, आलोक सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। सभी वेस्ट बोकारो ओपी के ड्राइवर हार्ट के रहने वाले हैं। उन तीनों लोगों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने विशेष टीम का गठन किया। जांच टीम गठित टीम के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बिहार राज्य के बाढ़ और दानापुर तथा रामगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। मुख्य आरोपित सुमित कुमार, पप्पू सिंह और आलोक सिंह को रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
- Advertisement -