केंद्रीय संचार ब्यूरो, डालटनगंज के तत्वावधान में सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, गर्ल्स गढ़वा में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: केंद्रीय संचार ब्यूरो, डाल्टनगंज के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह, स्वच्छ भारत अभियान, मेरी माटी मेरा देश, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लेकर सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स गढ़वा में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सुपोषित हों और खुद को सशक्त बनाएं: उप विकास आयुक्त

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गढ़वा जिले के उप विकास आयुक्त श्री राजेश कुमार राय ने कहा कि भारत में महिलाओं के सम्मान का पुराना इतिहास रहा है। महिला सशक्तिकरण के लिए पोषण माह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उप विकास आयुक्त ने उपस्थित सभी महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि खुद को सुपोषित करें और अपने आप को इतना सशक्त बनाएं जिससे कि आप अपने पैरों पर खड़ा हो सकें। सरकार आपके लिए कई सारी योजनाएं चला रहे हैं। यदि आप अपने पैरों पर खड़ा होंगी तो समाज में भी आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

इससे पूर्व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री गौरव कुमार पुष्कर ने विषय प्रवेश करते हुए कहा कि पोषण माह के साथ-साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान, पीएम विश्वकर्म योजना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम एवं मेरी माटी मेरा देश पर भी प्रचार कार्यक्रम किया जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उनमें देशभक्ति की भावना भी विकसित करना है।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि पोषण अभियान के तहत पूरे सितंबर माह में विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाए जाते हैं। आप सभी लोग स्थानीय आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहयोग के माध्यम से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक श्री नीतीश कुमार निशांत ने सामाजिक सुरक्षा के तहत चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी भारती ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानीय आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से हर गांव तक पोषण अभियान को सफल बनाने में का प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय के प्राचार्य श्री रेयाज अहमद ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे छात्राओं का सर्वांगीण विकास होगा। कार्यक्रम को नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि श्री चार्ल्स बोदरा ने भी संबोधित किया।

गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम

समेकित बाल विकास परियोजना गढ़वा के सहयोग से गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 6 महीने से ऊपर के उम्र के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को विकास आयुक्त के हाथों उपहार भी प्रदान किया गया।

छात्राओं को मिला पुरस्कार, खिले चेहरे

क्विज, रंगोली, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये प्रतियोगिताएं प्री प्रोग्राम के तहत मंगलवार को आयोजित की गई थी।

पोषण रैली निकाली गई

जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस की छात्राओं द्वारा पोषण रैली निकाली गई। इस दौरान छात्राओं ने सही पोषण देश रोशन का नारा देते हुए गली मोहल्ले के लोगों को जागरूक किया।

अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित की गई

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत वाटिका के निर्माण हेतु अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित की गई। नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के सहयोग से विद्यालय परिसर में शहीदों के नाम पौधरोपण भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान गीत एवं नाटक प्रभाग में पंजीकृत मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा नुक्कड़ नाटक शत प्रतिशत के माध्यम से पोषण, डेंगू, बेती बचाओ आदि संदेश दिया गया। इसके लेखक निर्देशक सैकत चटर्जी थे। कलाकारों में मुनमुन चक्रवर्ती, कामरूप सिन्हा, उज्ज्वल सिन्हा, अमर कुमार भांजा, नंदिनी सिंह, राज प्रतीक पाल आदि ने सराहनीय अभिनय कर दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।

Video thumbnail
November 8, 2024
02:19
Video thumbnail
कोयल नदी में डुबने से 4 नाबालिकों की हुई मौत,एक का शव बरामद, 3 की तलाश जारी
03:21
Video thumbnail
भुईया समाज ने दिया मुनेश्वर को अपना समर्थन
02:10
Video thumbnail
सलमान के बाद अब शाहरुख से 50 लाख रंगदारी की मांग, वरना जान से मारने की धमकी
01:04
Video thumbnail
आस्था के महापर्व छठ पर झारखंड के 24 जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय देखें
01:30
Video thumbnail
चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, कंडक्टर ने बचाई यात्रियों की जान
01:46
Video thumbnail
विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
06:04
Video thumbnail
गिरिनाथ सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा गढ़वा में भय का वातावरण
03:41
Video thumbnail
बरडीहा में जनसभा, विकास और क्षेत्रीय मुद्दों पर जोर
04:11
Video thumbnail
श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भव्य एवं दिव्य गंगा आरत, हजारों श्रद्धालुजुटे,देखिए VIDEO
38:10
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles