गढ़वा: जिला प्रशासन द्वारा “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत मनाए जा रहे सेवा का अधिकार सप्ताह में जिलेभर के प्रखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्रों में विशाल शिविरों का आयोजन किया गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कई सेवाओं का लाभ मौके पर ही उठाया। यह विशेष अभियान 21 से 28 नवम्बर 2025 तक पूरे जिले में तिथिवार संचालित हो रहा है।
उपायुक्त का निरीक्षण एवं संवाद
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव ने बिशुनपुरा प्रखंड के अमहर खास पंचायत में आयोजित शिविर में भाग लिया। उन्होंने लाभुकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और आवश्यकताएं जानीं, साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने विभिन्न सेवाओं के वितरण की प्रगति का निरीक्षण किया और पात्र लाभुकों को जॉब कार्ड, सोना-सोबरन धोती-साड़ी सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान किया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध तरीके से सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
विभिन्न पंचायतों और वार्डों में लगे शिविर
25 नवम्बर (मंगलवार) को जिले के अनेक पंचायत भवनों एवं नगर निकायों के वार्डों में शिविर लगाए गए। इनमें महुलिया, अचला, करुआकला, गेरुआ, हासनदाग, गोंदा, खुटहेरिया, सरकोनी, पतिला, बाहाहारा, खपरो, जतरो बंजारी, परसवार, करचाली, मदगड़ी “क”, भवनाथपुर, सरांग, अमहर खास, चिनियाँ, छपरदग्गा, करके, रक्सी, लोहरगाड़ा, सिसरी, बोदरा, कोलझिकी, चेटे, मड़वनिया, बीरबल, देविधाम सहिजना, मध्य विद्यालय खजुरी और नगर पंचायत कार्यालय परिसर शामिल हैं। इन सभी शिविरों में लाभुकों की भारी भीड़ देखने को मिली, जो जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता और उत्साह को स्पष्ट दर्शाती है।
विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए सेवा स्टॉल
स्वास्थ्य, राजस्व, कृषि, शिक्षा, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति, ग्रामीण विकास, श्रम, पेयजल एवं स्वच्छता सहित कई विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए। झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम-2011 में सूचीबद्ध सेवाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभुकों को कई योजनाओं का लाभ तत्काल प्रदान किया गया।
शिविरों में मिला सीधा लाभ
शिविरों के दौरान लाभुकों को गर्म वस्त्र एवं कंबल वितरण, पेंशन स्वीकृति पत्र, कृषि बीज, ऋण वितरण, बच्चों का अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पहचान पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी लेकर मौके पर ही आवेदन भी जमा किए।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सक्रिय मौजूदगी
शिविरों में जिले के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लाभुक मौजूद रहे।
26 नवम्बर को इन पंचायतों में लगेगा शिविर
26 नवम्बर 2025 को सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतर्गत गढ़वा व विभिन्न प्रखंडों के पंचायत भवनों में शिविरों का आयोजन होगा, जिनमें शामिल हैं- चिरौंजिया, मधेया, परिहारा, ओबरा, संगबरिया, चेचरिया, लोवादाग, गाड़ाखुर्द, बलियारी, पतरिया, कटरा, कंचनपुर, आदर, टेहरी, बिजका, अरसली उत्तरी, डोल, रारो, अम्बाखोरेया, पाचाडुमर, राजी, पुरहे, भोजपुर, कुंबाखुर्द, बिराजपुर, बुल्का, रमना, घघरी, तथा गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड संघत मु0 और नया पंचायत भवन अहीरपुरवा।
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भाग लें और सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें।
गढ़वा में ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत विशेष शिविर आयोजित, ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ














