सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा श्री अजय कुमार सिंह कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण कार्यक्रम में ठेठईटांगर प्रखंड पहुंचे। विधानसभा आम चुनाव में शत् प्रतिशत मतदाताओं का भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन पर 31 जुलाई को पात्र दिव्यांगजनों का निबंधन एवं मतदाता सूची में मार्किंग (Marking) हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा श्री अजय कुमार सिंह ने ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत बाजार टोली बूथ नंबर 193 एवं 194 पहुंचे।
मौके पर उपायुक्त महोदय ने संजय डुंगडुंग, सुनीता कुमारी एवं अनीता कुमारी दिव्यांग मतदाता को पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
