---Advertisement---

सिमडेगा: विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर चलाया गया विशेष अभियान

On: July 31, 2024 3:21 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा श्री अजय कुमार सिंह कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण कार्यक्रम में ठेठईटांगर प्रखंड पहुंचे। विधानसभा आम चुनाव में शत् प्रतिशत मतदाताओं का भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन पर 31 जुलाई को पात्र दिव्यांगजनों का निबंधन एवं मतदाता सूची में मार्किंग (Marking) हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा श्री अजय कुमार सिंह ने ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत बाजार टोली बूथ नंबर 193 एवं 194 पहुंचे।


मौके पर उपायुक्त महोदय ने संजय डुंगडुंग, सुनीता कुमारी एवं अनीता कुमारी दिव्यांग मतदाता को पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त महोदय ने चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त द्वारा द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 से संबंधित कार्यों की जानकारी बीएलओ से लिया। उन्होंने उपस्थित बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर से अधिक संख्या में फार्म-6 प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ बीएलओ द्वारा प्राप्त आवेदनों का ससमय एंट्री सुनिश्चित कराने की बात कहीं।

मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री पवन कुमार महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी ठेठईटांगर श्रीमती नुतन मिंज, बीएलओ श्रीमती लिना टेटे, बीएलओ श्रीमती सुशांति केरकेट्टा, बीएलओ सुपरवाइजर श्री संजय मुकुट सहित अन्य उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now