गारु: बारेसाढ़ पंचायत के डेढ़गांव में शुक्रवार को झारखंड राज्य के गौरवपूर्ण 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीविका ग्राम संगठन की GCRP कलावती देवी ने की।
बैठक में स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिससे पूरे कार्यक्रम में उत्साह का माहौल नजर आया। बैठक के दौरान गांव के विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जिम्मेदारियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
स्थापना दिवस के इस अवसर पर महिलाओं की सक्रियता और सहभागिता ने कार्यक्रम को खास और सफल बना दिया। डेढ़गांव में पूरे दिन उत्सव जैसा वातावरण बना रहा।
बारेसाढ़ में झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन














