---Advertisement---

बारेसाढ़ में झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन

On: November 14, 2025 7:52 PM
---Advertisement---

गारु: बारेसाढ़ पंचायत के डेढ़गांव में शुक्रवार को झारखंड राज्य के गौरवपूर्ण 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीविका ग्राम संगठन की GCRP कलावती देवी ने की।

बैठक में स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिससे पूरे कार्यक्रम में उत्साह का माहौल नजर आया। बैठक के दौरान गांव के विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जिम्मेदारियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

स्थापना दिवस के इस अवसर पर महिलाओं की सक्रियता और सहभागिता ने कार्यक्रम को खास और सफल बना दिया। डेढ़गांव में पूरे दिन उत्सव जैसा वातावरण बना रहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now