जमशेदपुर:झारखंड की प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा मंदिर में पतंजलि झारखंड राज्य कार्यकारिणी की विशेष बैठक संपन्न हुई. जिसमें झारखंड के सभी जिलों से पतंजलि प्रभारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं का समावेश हुआ।

विशेष राज्य कार्यकारिणी बैठक में भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी रामजीवन पाण्डेय, सह राज्य प्रभारी अमित कुमार, पतंजलि किसान सेवा समिति राज्य प्रभारी करम कोइरी, पतंजलि राज्य संगठन मंत्री रविंद्र कुमार, राज्य कार्यालय प्रभारी सतीश कुमार और रजरप्पा आश्रम के महंत रामशरण गिरी जी महाराज का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

बैठक में सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर, सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर और नई योग कक्षाओं का विस्तार का संकल्प लिया गया। बैठक में आगामी 14 दिसंबर को जमशेदपुर में पतंजलि कार्यकर्ता महासम्मेलन के आयोजन को स्वीकृति प्रदान की गई और इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया।

महासम्मेलन में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से केंद्रीय प्रभारी राकेश कुमार, झारखंड पतंजलि राज्य कार्यकारिणी के सभी प्रमुख पदाधिकारी, झारखंड के सभी जिलों से पतंजलि प्रभारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

रजरप्पा राज्य कार्यकारिणी बैठक में जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम की ओर से पतंजलि कोल्हान प्रभारी अजय कुमार झा, भारत स्वाभिमान जिला संयोजक रवि नंदन कुमार, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, पतंजलि जमशेदपुर प्रखंड प्रभारी शिवप्रसाद सिंह, पतंजलि सक्रिय कार्यकर्ता उत्पल महापात्रा, विसर्जन शर्मा और युवा कार्यकर्ता देव शंकर सम्मिलित हुए।











