---Advertisement---

झारखण्ड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर 21,000 ग्राम संगठनों में विशेष कार्यक्रम, ग्रामीण महिलाओं और जनप्रतिनिधियों की व्यापक भागीदारी

On: November 14, 2025 11:10 PM
---Advertisement---

रांची: झारखण्ड स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) द्वारा राज्यभर के 21,000 से अधिक ग्राम संगठनों (VOs) में एक साथ विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में सखी मंडलों की महिलाओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सभी ग्राम संगठनों में राज्य की 25 वर्षीय विकास यात्रा, सामाजिक-आर्थिक बदलाव और महिला नेतृत्व की बढ़ती भागीदारी पर विस्तृत चर्चा हुई।

ग्राम संगठनों में सामुदायिक विमर्श और भविष्य की दिशा

बैठकों में खाद्य, पोषण और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत सामुदायिक चर्चा हुई। सखी मंडलों ने अगले पाँच वर्षों के लिए विकास की प्राथमिकताएँ तय कीं तथा कम्युनिटी निवेश फंड (CIF) और बैंक ऋण की 100% वापसी सुनिश्चित करने, वित्तीय अनुशासन को सुदृढ़ करने, आजीविका गतिविधियों के विस्तार और महिला प्रधान, एकल एवं अति-गरीब परिवारों को Vulnerability Reduction Fund (VRF) और आजीविका योजनाओं से जोड़ने का संकल्प लिया। साथ ही लैंगिक-आधारित हिंसा, स्वास्थ्य, पोषण और समुदाय सुदृढ़ीकरण से संबंधित शपथ-पत्रों के पालन का दृढ़ निश्चय भी दोहराया गया।

उत्कृष्ट सखी मंडलों और कैडरों का सम्मान

राज्यव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयं सहायता समूहों (SHGs) और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कैडरों को सम्मानित किया गया।

JSLPS की यह व्यापक पहल न केवल झारखण्ड की 25 वर्षों की विकास यात्रा का उत्सव है, बल्कि आने वाले वर्षों में एक मजबूत, समावेशी और समुदाय-केन्द्रित विकास मॉडल की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम भी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now