---Advertisement---

मझिआंव: राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण छठी महोत्सव

On: August 23, 2025 1:43 PM
---Advertisement---

मझिआंव: मुख्य बाजार एवं कोयल नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध एवं पुराने राधा कृष्ण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण छठी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर के पुजारी श्री श्री 108 श्री बाबा केशवनारायण दास के निर्देशन में मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्री कृष्ण का छठी मनाया गया एवं पूजा अर्चना की गई।

इस पूजा अर्चना कार्यक्रम में गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार एवं मझिआंव के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी एवं निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी भी शामिल होकर भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी बाबा केशव नारायण दास द्वारा एसडीपीओ एवं पुलिस निरीक्षक को भगवान का प्रसाद अंग वस्त्र भेंट कर दोनों को सम्मानित किया गया।

छठी कार्यक्रम में आसपास की सैकड़ों महिलाओं ने छठी का मंगल गीत गाकर वातावरण को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया। इस दौरान प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर के पुजारी के निर्देशन में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं राधा कृष्ण प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज प्रसाद ने भी प्रसाद वितरण कर हाथ बटाया।

इस भंडारे में बाजार क्षेत्र के अलावा चन्द्री, मझिआंव खुर्द,लोहरपुरवा, रेसूआ, दुबेतहले, बकोईया,आमर, गहेड़ी,बूढ़ी खाँड़, सहित लगभग एक दर्जन गांव के लोग शामिल हुए।

छठी कार्यक्रम को सफल बनाने में नागेन्द्र सिंह, विनय पाठक,नीरज सिंह,भगवान तिवारी, अशोक कमलापुरी, प्रीतम कुमार मेहता,शिवम कुमार गुप्ता, विवेक तिवारी,पीके सिंह, सुनील कुमार दुबे,प्रदीप राम, टुकु कमलापुरी ,जितेंद्र सिंह, आदर्श तिवारी डब्लू यादव, बबलू तिवारी सहित मंदिर कमेटी के एक दर्जन से अधिक सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now