---Advertisement---

कोडरमा : कलश यात्रा से शुरू हुआ श्री श्री 108 एकादशी उद्यापन यज्ञ; श्रीकृष्ण को जानने का मार्ग है केवल प्रेम : देवी शिखा चतुर्वेदी

On: June 4, 2025 11:44 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

कोडरमा : कोडरमा प्रखंड अंतर्गत गरहाई गांव में श्री श्री 108 एकादशी उद्यापन सह पंच दिवसीय श्रीकृष्ण ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ।कार्यक्रम का आयोजन गढ़वा में में पदस्थापित पुलिस उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार एवं उनके पिता सोना यादव तथा माता जी मुनिया देवी द्वारा उनके आवास पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के शुभारंभ के दिन, सुबह में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर पद यात्रा की। शोभा यात्रा के दौरान झांकियां और बैंड बाजे के साथ वातावरण रंगीन और उल्लासपूर्ण हो गया।

श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति भाव साफ झलक रहा था। यह कलश यात्रा पूरे क्षेत्र में एक श्रद्धाभाव का प्रतीक बन गई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज, कांग्रेस नेता प्रकाश रजक, मुखिया रमेश यादव एवं जिप सदस्य लक्ष्मण यादव ने संयुक्त रूप से किया। महायज्ञ की शाम में श्रीधाम वृंदावन से पधारी पूज्य देवी शिखा चतुर्वेदी जी का आगमन जोरदार तरीके से किया गया। उन्हें भक्तों ने बड़े ही आदर और सम्मान से माला पहनाकर और राधे राधे का पट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया।

श्रीकृष्ण की भक्ति से सराबोर प्रवचन:

पूज्य देवी शिखा चतुर्वेदी जी ने भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं, भक्तों के प्रति उनके प्रेम, करुणा और धर्म की महत्ता का अत्यंत भावपूर्ण वर्णन किया। उनके वचन मनुष्य के आत्मा को जगाने वाले थे। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण केवल एक देवता नहीं, बल्कि प्रेम, नीति और धर्म के जीवंत प्रतीक हैं। श्रीमद् भागवत मात्र एक ग्रंथ नहीं,अपितु भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात स्वरूप है।

इसका श्रवण,पठन और चिंतन करने से आत्मा पवित्र करता है और जीवन को मोक्ष की ओर अग्रसर करता है। भागवत माहात्मय का व्याख्यान करते हुए भक्ति ज्ञान वैराग्य का बहुत ही सुन्दर वर्णन करते हुए देवी जी ने बताया कि इस कलयुग में केवल भगवान का नाम जपने भर मात्र से सहज ही भक्ति की प्राप्ति हो जाती है।

कार्यक्रम में रामलाल यादव, रामेश्वर यादव, सूर्यदेव यादव, प्रमोद यादव, सहदेव चौधरी, समाजसेवी जमुना यादव, महिला श्रद्धालु मुनिया देवी, कंचन कुमारी, अंजू देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now