सिल्ली :- श्री श्री दुर्गा पूजा समिति बांसारुली दुर्गा मंदिर प्रांगण में संध्या 7 बजे दुर्गा पूजा समिति और ग्रामीणों की बैठक नगेन चन्द्र साहु की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें 2025 के दुर्गा पूजा को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु समिति का पुनर्गठन किया गया। बैठक में निम्नलिखित सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। संरक्षक मधुसुदन महतो, दिनेश साहु,गौतम कृष्ण साहु, धनेश्वर बेदिया, अध्यक्ष अरबिन्द साहु,उपाध्यक्ष महाबीर हजाम,सचिव रोशन कुमार साहु,सह सचिव शंकर बेदिया, कोषाध्यक्ष प्रमोद साहु,सह कोषाध्यक्ष बिसाल साहु, मुख्य व्यवस्थापक सुमन साहु, शिवचरण मनोज, राहुल ,अमित, सुसेन, सुजित, अंकित, शेखर, पवन,सुजल एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।
श्री श्री दुर्गा पूजा समिति बांसारुली कमेटी का गठन किया गया

