नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने 2025 की कई बड़ी परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया है। इनमें CHSL, दिल्ली पुलिस और CAPF जैसी प्रमुख भर्तियाँ शामिल हैं। आयोग ने न केवल परीक्षाओं की नई डेट्स जारी की हैं, बल्कि ऑनलाइन करेक्शन विंडो की तारीखों में भी संशोधन किया है।
अब 12 नवंबर से होगी CHSL टियर-I परीक्षा
SSC CHSL टियर-I परीक्षा अब 12 नवंबर 2025 से देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर CBT मोड में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पहले 8 से 18 सितंबर के बीच होने वाली थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था।
इस बार आयोग ने पहली बार उम्मीदवारों को ‘सेल्फ स्लॉट सिलेक्शन’ की सुविधा दी है। कैंडिडेट्स 22 से 28 अक्टूबर तक SSC पोर्टल पर लॉगिन करके अपनी पसंद का शहर, परीक्षा तिथि और शिफ्ट चुन सकते हैं। हालांकि, आयोग ने स्पष्ट किया है कि पसंदीदा स्लॉट देने की पूरी कोशिश की जाएगी, लेकिन इसकी गारंटी नहीं होगी। एक बार सबमिट करने के बाद स्लॉट में बदलाव की अनुमति नहीं होगी।
दिल्ली पुलिस और CAPF भर्ती के लिए नई तारीखें
SSC ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर), हेड कॉन्स्टेबल और CAPF सब-इंस्पेक्टर भर्तियों की करेक्शन विंडो की तारीखें भी आगे बढ़ा दी हैं। दिल्ली पुलिस भर्ती में आवेदन और करेक्शन की अंतिम तिथि अब 2 नवंबर 2025 तक कर दी गई है। दिल्ली पुलिस व CAPF सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए करेक्शन विंडो 3 से 5 नवंबर 2025 तक खुलेगी। हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पदों के लिए करेक्शन विंडो 5 से 7 नवंबर 2025 तक रहेगी। कॉन्स्टेबल (एक्जीक्यूटिव) पुरुष और महिला पदों के लिए फॉर्म सुधार की सुविधा 7 से 9 नवंबर 2025 तक उपलब्ध होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 31 अक्टूबर 2025 कर दी गई है। पहले यह तिथि 28 अक्टूबर थी।
क्या ध्यान रखें अभ्यर्थी
• अपना स्लॉट सिलेक्शन सावधानी से करें, क्योंकि सबमिशन के बाद कोई बदलाव संभव नहीं होगा।
• करेक्शन विंडो खुलने की तारीखें भर्ती के अनुसार अलग-अलग हैं, इसलिए उम्मीदवार समय रहते पोर्टल पर जाकर अपडेट जांच लें।
• सभी बदलाव SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध हैं।
12 नवंबर से होगी SSC CHSL परीक्षा, दिल्ली पुलिस, CAPF भर्ती की करेक्शन विंडो की डेट्स हुई चेंज; यहां देखें संशोधित शेड्यूल














