---Advertisement---

SSC GD Constable Recruitment 2026: 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ा मौका, एसएससी ने कांस्टेबल के 25487 पदों पर निकाली भर्ती, जानें योग्यता-चयन प्रक्रिया समेत सभी डिटेल्स

On: December 2, 2025 12:09 PM
---Advertisement---

SSC GD Constable Recruitment 2026: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), एसएसएफ और असम राइफल्स में कांस्टेबल (GD) एवं राइफलमैन (GD) भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 1 दिसंबर 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय की गई है। आवेदन केवल आयोग की नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे।

कुल रिक्तियां: 25,487 पद

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 25,487 रिक्तियों पर नियुक्ति की जाएगी। सबसे अधिक पद CISF में 14,595, इसके बाद CRPF में 5,490 पदों पर भर्ती होगी।

फोर्सवार रिक्तियों का पूरा विवरण

फोर्स- पुरुष- महिला- कुल

BSF – 524- 92- 616
CISF- 13135- 1460- 14595
CRPF- 5366- 124- 5490
SSB – 1764- 0- 1764
ITBP- 1099- 194- 1293
Assam Rifles- 1556- 150- 1706
SSF- 23 – 0- 23
कुल- 23467- 2020- 25487

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार का 1 जनवरी 2026 तक 10वीं पास होना अनिवार्य है।
जिन अभ्यर्थियों की 10वीं की पात्रता इस तिथि तक पूरी नहीं हुई होगी, वे आवेदन नहीं कर सकेंगे।

NCC प्रमाणपत्र का लाभ

NCC ‘A’, ‘B’ या ‘C’ प्रमाणपत्र वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में बोनस अंक दिए जाएंगे।

आयु सीमा

आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। जन्म तिथि 02 जनवरी 2003 से पहले नहीं और 01 जनवरी 2008 के बाद नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट मिलेगी।

शारीरिक मानक (Physical Standards)

ऊंचाई

पुरुष: 170 सेमी

महिला: 157 सेमी

सीना (पुरुष)

सामान्य: 80 सेमी

फुलाव: कम से कम 5 सेमी

दौड़ (PET)

पुरुष: 5 किमी — 24 मिनट

महिला: 1.6 किमी — 8 मिनट

चयन प्रक्रिया

SSC GD भर्ती 2026 में चयन निम्न चरणों के माध्यम से होगा:

1. कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT)

2. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)

3. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)

4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

5. मेडिकल परीक्षा

लिखित परीक्षा का आयोजन फरवरी–अप्रैल 2026 के बीच होने की संभावना है।

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल–3 (₹21,700 – ₹69,100 प्रति माह) के अनुसार वेतन मिलेगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य/OBC/EWS: ₹100

महिला / SC / ST / Ex-Servicemen: शुल्क नहीं

आवेदन कैसे करें? (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)

1. ssc.gov.in पर जाएं (पुराने पोर्टल (ssc.nic.in) का OTR अब मान्य नहीं है)।

2. सबसे पहले One-Time Registration (OTR) पूरा करें।

3. लॉगइन करें और Constable (GD) Examination 2026 के लिंक पर क्लिक करें।

4. ऑनलाइन आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें और सभी विवरण दस्तावेज़ों के अनुसार दर्ज करें।

5. निर्देशानुसार पोर्टल पर रियल-टाइम फोटो लें।

6. 10–20 KB के JPEG फॉर्मेट में स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर अपलोड करें।

7. शुल्क (यदि लागू हो) UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से जमा करें।

8. फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी प्रविष्टियाँ सत्यापित करें।

9. सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट या PDF सेव कर लें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now