SSC JE Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। फीस भरने की लास्ट डेट 22 जुलाई तय की गई है। इस भर्ती के माध्यम से एसएससी की ओर से कुल 1340 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
शैक्षणिक योग्यता
एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार बीई/ बीटेक/ संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कुछ पदों पर दो वर्ष का कार्यानुभव भी आवश्यक है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
आयु सीमा
एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट का लाभ दिया जाएगा। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की आयु छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना के लिए निर्णायक तिथि 1 जनवरी 2026 रखी गई है।
आवेदन शुल्क
आवेदकों को 100 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा। हालांकि, महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिकों को किसी भी शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
एसएससी जूनियर इंजीनियर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन दो लेवल में किया जाएगा। पेपर 1 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को पेपर 2 में शामिल होना होगा, ये दोनों ही पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।
कैसे करें आवेदन
• SSC JE Recruitment 2025 भर्ती के लिए सबसे पहले आपको ssc.gov.in पर जाना होगा।
• होमपेज पर आपको SSC JE Recruitment 2025 Apply Online की लिंक पर जाना है।
• इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए आपको मोबाइल नंबर से पहले लॉगिन करना होगा।
• अब फॉर्म को अच्छे से भरकर फीस के साथ सबमिट कर दें।
• ऐसा करते ही आपका आवेदन फॉर्म कंप्लीट हो जाएगा. आप इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।