SSC MTS Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होते ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर 24 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार की इस भर्ती में कुल 1075 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन फॉर्म में करेक्शन विंडो 29 जुलाई से 31 जुलाई तक खुली रहेगी। साथ ही आप 25 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम में फीस का भुगतान कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से 24 सितंबर 2025 को होगा।
शैक्षणिक योग्यता
10वीं पास
आयु सीमा
एमटीएस – न्यूनतम : 18 साल, अधिकतम : 25 साल
हवलदार – न्यूनतम : 18 साल, अधिकतम : 27 सालएससी, एसटी : पांच वर्ष की छूट , ओबीसी : तीन वर्ष की छूट
आवेदन शुल्क
महिला, एससी व एसटी विकलांग व्यक्ति व अन्य आरक्षित वर्ग : नि:शुल्क
अन्य : 100 रुपए
सैलरी : 18 हजार – 22 हजार रुपए प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया
• लिखित परीक्षा
• शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
• शारीरिक मानक परीक्षा (PST)
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
इन विभागों के लिए होती है एमटीएस भर्ती
एसएससी एमटीएस की भर्ती केंद्रीय सचिवालय, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB), क्रेंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT), दूरसंचार विभाग, केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड, लेबल ब्यूरो, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, केंद्रीय भूजल बोर्ड, जल शक्ति मंत्रालय, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, कपड़ा मंत्रालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड में की जाती है।
ऐसे करें आवेदन
• एसएससी एमटीएस 2025 की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
• वेबसाइट के होम पेज पर ही Quick Links सेक्शन में Apply पर क्लिक करें।
• अब Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination 2025 के सामने Apply पर क्लिक करें।
• अब अपना यूजरनेम और पासवर्ड की सहायता से अकाउंट Log in करें।
• अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और ध्यानपूर्वक पेमेंट कर सबमिट करें।
• आखिर में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।