---Advertisement---

इन्सान की बुद्धिमता को एआई मात नहीं दे सकता : एसएसपी

On: May 3, 2025 5:25 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने कहा कि इंसान की बुद्धिमत्ता को कभी भी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसिया) कृत्रिम बुद्धिमत्ता मात नहीं दे सकता है।


प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर एवं जिला सूचना जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, “प्रेस स्वतंत्रता पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रभाव” विषय पर आयोजित परिचर्चा पर अपने विचार रख रहे थे।


उनके अनुसार इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया न्यूज और व्यूज (ओपिनियन) देता है। इसका विकल्प एआई नहीं हो सकता लेकिन इसकी मदद से डेटा एवं यथार्थ का उपयोग कर बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जा सकता है। क्योंकि एआई की उपयोग की अपनी सीमा है और वह बनी रहनी चाहिए। सोच समझकर इसका उपयोग करने की जरूरत है। पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि बचपन में कल्पना करते थे, कार्टून देखते थे कि मशीन सारा काम कर देगी और आज रोबोट काम कर रहा है और वास्तविकता सामने है। लेकिन इस मानव मस्तिष्क का अतिक्रमण करने नहीं दिया जाना चाहिए।

वही जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव ने कहा कि सोच समझ कर एआई का उपयोग करना है वरना इसका दुष्परिणाम होगा। हमारे काम को भले ही आसान कर रहा है, लेकिन सचेत रहने की जरूरत है।

झारखंड के सभी जनजातीय समाज की कला संस्कृति विरासत का दस्तावेजीकरण कर रहे पंचानन सोरेन के अनुसार एआई के मार्फत पूरा विश्व यहां की सभ्यता संस्कृति से अवगत होगा

कार्यक्रम में पत्रकार दशमत सोरेन द्वारा लिखी पुस्तक कविता संग्रह पूर्णिमा की शाम का विमोचन किया गया. वहीं प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के प्रथम महासचिव सह वरिष्ठ पत्रकार सिद्धनाथ दुबे और मनीष सिन्हा के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई.

इस परिचर्चा का संचालन क्लब के महासचिव विकास कुमार श्रीवास्तव ने किया तथा इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष संजीव भारद्वाज तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व महासचिव गुलाब प्रसाद सिंह ने दिया। इस मौके पर कई पत्रकारों ने भी अपनी जानकारी को शेयर किया.

कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग से एपीआरओ अंकित सिंह, भवेश शर्मा, गौरव कुमार, चन्दन, वरिष्ठ पत्रकार बी श्रीनिवास, बीके ओझा, ब्रजेश सिंह, कुलविंदर सिंह, क्लब के उपाध्यक्ष सुमित झा, सह सचिव अमित तिवारी, वेद प्रकाश गुप्ता, प्रमोद झा, जितेंद्र कुमार, निखिल सिन्हा, चंद्रशेखर, सुनील आनंद, मिथिलेश चौबे, संजीव सिंह, निर्मल प्रसाद, आकाश, सानू व अन्य लोग मौजूद थे.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now