---Advertisement---

रांची: हाॅस्पिटल पहुंचे एसएसपी, लापुंग थाना प्रभारी व अन्य घायल जवान का जाना हालचाल

On: June 3, 2025 2:06 PM
---Advertisement---

रांची: लापुंग थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर चल रही ग्रामसभा के दौरान पुलिस पर हुए हमले में घायल थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव का हालचाल लेने पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक रांची राज हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत कर थाना प्रभारी व अन्य घायल जवान के समुचित इलाज का अनुरोध किया। इस दौरान कोतवाली डीएसपी समेत कई अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लापुंग थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ग्रामसभा के दौरान जमीन विवाद को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में लापुंग थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव को सिर में गंभीर चोट लगी, जबकि एक अन्य सिपाही भी घायल हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद थाना प्रभारी को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया।

बेड़ो डीएसपी अशोक राम ने बताया कि जमीन विवाद के दौरान कुछ बाहरी लोगों के ग्रामसभा में मौजूद होने की सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे थे। इसी बीच अचानक हमला हुआ, जिसमें वे घायल हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लापुंग क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। रूरल एसपी सहित कई थाना प्रभारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि ग्रामीणों को बाहर से आए लोगों ने भड़काया है।

गौरतलब है कि इसी सप्ताह रांची के बेड़ो थाना पर भी हमला हुआ था। जांच में सामने आया था कि इसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आए लोगों की भूमिका थी। आशंका जताई जा रही है कि बेड़ो की घटना में शामिल तत्व ही लापुंग की घटना में भी सक्रिय थे। पुलिस प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now