झारखंड वार्ता
लातेहार:- महुआडांड़ के संत जेवियर्स महाविद्यालय में आज कॉलेज डे मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामचंद्र सिंह, अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे, सर्किल ऑफिसर संतोष कुमार बैठा जी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग जी के साथ प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

माननीय विधायक श्री रामचंद्र सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस महाविद्यालय में किसी न किसी कार्यक्रम में आते रहता हूं। मैंने यह अनुभव किया है कि महुआडांड संत जेवियर्स कॉलेज के बच्चों में दिन प्रतिदिन ज्ञान के साथ-साथ सही आचरण अनुशासन तथा व्यक्तित्व में विकास ज्यादा देखने को मिलता है। माननीय विधायक जी ने कहा कि निलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय का सर्वोत्तम महाविद्यालय है।

इस महाविद्यालय के प्राचार्य फादर डॉ एमके जोस, सिस्टर्स, प्रोफेसर्स तथा जितने भी अन्य सहायक सदस्य हैं, उनके मेहनत और परिश्रम से यह कॉलेज इतना आगे बढ़ पाया है तथा माननीय विधायक जी ने कॉलेज के प्राचार्य को यह आश्वासन दिया कि कॉलेज को आगे बढ़ाने में जो भी हर संभव मदद हो सकेगा, मैं हमेशा करने के लिए तत्पर हूं।
अनुमंडल के एसडीओ अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि महाविद्यालय सुदूर क्षेत्र में होने के बावजूद भी यहां के बच्चों में जो प्रतिभा दिखती है वह यहां के प्राचार्य और शिक्षकों के मेहनत से ही संभव हो सकता है यहां के विद्यार्थियों में प्रत्येक तरह की प्रतिभा छिपी हुई है, बस इसे निखारने की जरूरत है। मैं इस महाविद्यालय के बच्चों को उच्चतम स्तर की शिक्षा प्राप्त करने में मदद करूंगा तथा कभी वक्त मिले तो मैं प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में भी इनको जानकारी दूंगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर मैं अचंभित हो गया। महाविद्यालय इतना सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित होते हुए भी बच्चों को ऐसी सुविधा प्रदान कर रहा है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में अपने सर्वांगीण लक्ष्य को प्राप्त कर सके।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर फादर एमके जोस ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रत्येक वर्ष नए-नए शिक्षण पद्धतियों के माध्यम से महाविद्यालय विद्यार्थियों के अंदर हर तरह की प्रतिभा और अनुभव को विकसित करने का प्रयास करता है। साथ ही उन्होंने कॉलेज के सभी विद्यार्थियों के पेरेंट्स को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापन दिया।

इस कार्यक्रम के पावन अवसर पर सभी विभाग के विद्यार्थियों ने अपने-अपने नृत्य और नाटक के माध्यम से अपनी संस्कृति को दर्शाते हुए भारत में अनेकता में एकता का संदेश प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से फादर डॉक्टर समीर टोप्पो, सिस्टर कैसलीन जूलियट, फादर राजीप तिर्की, जफर इकबाल, रीमा रेनू सुरभी सिंह तथा अन्य सभी शिक्षक एवं शिक्षेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
