---Advertisement---

महाकुंभ-संगम तट पर भगदड़, 17 लोगों की मौत; 50 से ज्यादा घायल, अखाड़ों ने रद्द किया शाही स्नान

On: January 29, 2025 2:10 AM
---Advertisement---

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज के दूसरे अमृत स्नान मौनी अमावस्या के मौके पर मची भगदड़ में 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन भीड़ का दबाव इतना ज्यादा था कि लोगों को संभालना मुश्किल हो गया। इसके बाद अखाड़े के साधु-संत शिविर में लौट आए। यहां साधु-संतों ने बैठक की। तय हुआ कि अखाड़ों के साधु-संत मौनी अमावस्या पर स्नान नहीं करेंगे।

अखाडा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि लोगों की भीड़ को देखते हुए स्नान को रद्द कर दिया गया है।रविंद्र पुरी ने कहा कि आज जो भगदड़ मची है इसी को देखते हुए फैसला लिया गया है कि आज हम स्नान नहीं करेंगे। पूरे मेला क्षेत्र में करोड़ों श्रद्धालु आए हुए हैं। इसी को देखते हुए सभी से अपील की गई है कि आज का स्नान रद्द कर दिया जाए। अब हम अगला बसंत पंचमी का स्नान करेंगे।

हादसे के बाद संगम तट पर NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया। संगम नोज इलाके में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई। भीड़ और न बढ़े, इसलिए प्रयागराज शहर की सीमा वाले सभी जिलों में श्रद्धालुओं की एंट्री रोक दी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात करके हालातों का जायजा लिया और घायलों को हरसंभव मदद करने का आदेश दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार को महाकुंभ स्थल पर स्नान के लिए पर्याप्त इंतजाम करने को भी कहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now