बर्धमान (पश्चिम बंगाल): आज शाम बर्धमान रेलवे स्टेशन पर छुट्टी के दिन यात्रियों की भीड़ के बीच एक बड़ा हादसा हुआ। ट्रेन पकड़ने की जल्दबाज़ी में स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 7 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हालांकि रेलवे ने कहा कि सिर्फ 3 लोग घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय प्लेटफॉर्म 4, 6 और 7 पर तीन ट्रेनें एक साथ खड़ी थीं। यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण लोग सीढ़ियों से तेजी से नीचे उतर रहे थे। संकरी सीढ़ियों पर अचानक बढ़ी भीड़ के चलते अफरातफरी मच गई और कई यात्री नीचे गिर पड़े, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे की राहत और बचाव टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
यह हादसा इस बात की याद दिलाता है कि भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर सावधानी बरतना कितना जरूरी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि प्लेटफॉर्म पर अनुशासन बनाए रखें और भीड़-भाड़ से बचें।
बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर भगदड़, कई यात्री घायल














