आंध्र प्रदेश: तिरुपति मंदिर में भगदड़ मचने की खबर है. इस भगदड़ में छह लोगों की जान चली गई है जबकि 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दुख जताया है। घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
घटना का कारण विष्णु निवासम बैकुंठ द्वार का टोकन लेने के दौरान भगदड़ बचने की खबर है। बताया जा रहा है कि काफी संख्या में भीड़ थी जो की बेकाबू हो गई एक दूसरे पर लोग चढ़ गए।सीएम चंद्रबाबू नायडू घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचेंगे।