ख़बर को शेयर करें।

Sawan 2025: सावन का पवित्र महीना इस वर्ष आज यानी 11 जुलाई से आरंभ हो रहा है, जब श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि पड़ेगी। इसी दिन से श्रावण मास की विधिवत शुरुआत मानी जाएगी। ये महीना भोलेनाथ को समर्पित है। मान्यता है कि भगवान शिव सारे दुख, कष्ट, रोग दूर करते हैं। ऐसे में लोग सावन में महादेव की पूजा अराधना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करते हैं। भोलेनाथ के इन शुभ दिनों का समापन 9 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन होगा। वहीं, दक्षिण भारत और पश्चिमी भारत में सावन के शुभ दिनों की शुरुआत 25 जुलाई 2025 से होगी और समापन 23 अगस्त 2025 को होगा।

सावन के पहले दिन का पूजन मुहूर्त

पहला पूजन मुहूर्त सुबह 4 बजकर 16 मिनट से लेकर सुबह 5 बजकर 04 मिनट तक है। (ब्रह्म मुहूर्त)

दूसरा पूजन का मुहूर्त सुबह 8 बजकर 27 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 06 मिनट तक रहेगा। (अमृत चौघड़िया)

तीसरा पूजन मुहूर्त आज दोपहर 12 बजकर 05 मिनट से लेकर 12 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। (अभिजीत मुहूर्त)

चौथा मुहूर्त आज शाम 7 बजकर 22 मिनट से लेकर 7 बजकर 41 मिनट तक रहेगा। (गोधूलि मुहूर्त)

इन विशेष मुहूर्तों में शिव पूजन करना अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है। इसके अतिरिक्त, प्रदोष काल में भगवान शिव की आराधना करने से भी विशेष आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होते हैं। प्रदोष काल, सूर्यास्त से पूर्व का समय होता है, और इस समय शिव पूजन से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, पारिवारिक सुख और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है। शिव जी की पूजा प्रदोष काल में अत्यंत शुभ मानी जाती है लेकिन सावन में शिवलिंग का जलाभिषेक सुबह ब्रह्म मुहूर्त से लेकर 11 बजे तक कर लेना चाहिए।

पूजन विधि

सावन के पहले दिन से लेकर हर सोमवार पर उपवास जरूर रखें। फिर, शिवलिंग पर रोज सुबह जल और बेलपत्र अर्पित करें और दूध कम से कम अर्पित करें। पूरे सावन में हर रोज सुबह शिव पंचाक्षर स्तोत्र या शिव मंत्र जाप करें। इसके बाद ही जलपान या फलाहार करें। साथ ही, सावन के महीने में रुद्राक्ष पहनना सबसे उपयुक्त माना जाता है।

आज के अशुभ समय


राहुकाल- 10:43 ए एम से 12:27 पी एम
यमगण्ड- 03:54 पी एम से 05:38 पी एम
गुलिक काल- 07:15 ए एम से 08:59 ए एम

दिशाशूल- पश्चिम

इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ रहे हैं

1. सावन का पहला सोमवार- 14 जुलाई 2025
2. सावन का दूसरा सोमवार- 21 जुलाई 2025
3. सावन का तीसरा सोमवार- 28 जुलाई 2025

4. सावन का चौथा सोमवार- 4 अगस्त 2025

सावन माह में क्या करें

सावन में हो सके तो रोजाना शिव जी को जल अर्पित करें।


साथ ही महादेव की पूजा और व्रत भी करें।


सावन में सात्विक भोजन करें


सावन में जातक को जमीन पर सोना चाहिए।


हो सके तो सावन में रुद्राभिषेक जरूर करें, इससे भगवान शिव का आशीर्वाद मिलेगा।

महादेव को बेलपत्र,धतूरा, भांग और सफेद फूल चढ़ाएं।

सावन में क्या न करें

इस माह के दौरान प्याज और लहसुन न खाएं।


भूलकर भी बाल और दाढ़ी न कटवाएं।


शिवलिंग की परिक्रमा पूरी न करें।


किसी को भी अपशब्द न बोले और कोशिश करें क्रोधित न हों।


शिवलिंग पर नारियल का पानी न चढ़ाएं।

इस महीने में बासी और भारी खाना या मांस-मदिरा ना खाएं।


पूरे माह कोशिश करें सिर या शरीर में तेल न लगाएं।


तामसिक भोजन से दूर रहें।

सावन में दूध का सेवन न करें।