ख़बर को शेयर करें।

रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर नसीहत भरे हमले किए हैं और उन्होंने प्रदेश सरकार के द्वारा ईडी के अफसर को फंसाने का गंभीर आरोप लगाया है और कहा कि ‘सीएम हेमंत जी आपके काले साम्राज्य का अंत निकट आ चुका है, खुद ग़लत काम कर अपना और अपने बाल-बच्चों का भविष्य ख़राब न करें’।बाबूलाल ने सीएम हेमंत को चेताते हुए ये भी कह दिया कि आपके कुछ करीबी आपको बरगला रहे हैं और आप उनकी बातें सुनकर और ज्यादा फंसते जा रहे हैं।’

बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को नसीहत देने के साथ-साथ जिला प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने साफ़ तौर पर राजधानी रांची के सिटी एसपी पर राज्य सरकार द्वारा ED के अधिकारियों को फंसाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी कहा कि रांची के सिटी एसपी को ये भी निर्देश दिए जा रहे हैं कि अगर पुलिस नाम डालने में असमर्थ है तो कम से कम केस में यह डाल दिया जाये कि “ED के अधिकारियो” द्वारा आदिवासी उत्पीड़न किया गया है।

इसके बाद फिर से एक बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू होने की संभावना है।