---Advertisement---

कांग्रेस में गुटबाजी खत्म करने के लिए प्रदेश सह प्रभारी सप्तऋषि शंकर गिरी पहुंचे, बैठक में कई दिशा निर्देश दिए

On: September 15, 2024 4:49 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो के जमशेदपुर आगमन के दौरान बैठक में टिकट की कथित दावेदारी को लेकर कई गुटों में बाटे कांग्रेसी नेताओं ने सारी अनुशासनहीनता की हद तोड़ दी थी। यह सब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में ही हुआ था और ये सभी मूक दर्शक बने हुए थे। जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। अब खबर है कि शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सप्त ऋषि शंकर गिरी जमशेदपुर पहुंचे और मंत्री बन्ना गुप्ता की मौजूदगी में तिलक पुस्तकालय में कांग्रेसियों की आपसी गुटबाजी समाप्त करने के लिए पहल की और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


खास बात यह रही की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और चुनाव प्रचार को देखते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया कि तिलक पुस्तकालय में बन रहे कार्यालय का उद्घाटन राहुल गांधी प्रियंका गांधी या कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कराया जाए और उनके भाषण के प्रोग्राम से कांग्रेसियों का मनोबल भी बढ़ेगा एक पंथ दो कार्य हो जाएगा।


जिसमें मुख्य रूप से कहां गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी को जीताने के लिए सारी गुटबाजी छोड़कर तन मन धन से लग जाना है क्योंकि पार्टी है तो आप है वरना आपको कोई नहीं पूछेगा।


बैठक में यह भी चर्चा की गई थी पोटका विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन से कांग्रेस को टिकट देने के लिए बात की जाएगी क्योंकि किसी हाई-फाई को टिकट नहीं दिया जाएगा स्थानीय को टिकट दी जाएगी। प्राथमिकता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व प्रत्याशी सुबोध सिंह सरदार को दिए जाने पर जोर लगाया जाएगा क्योंकि पूर्व चुनाव में सुबोध सिंह सरदार मात्र 1000 वोट से हार गए थे।


वहीं दूसरी और पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम विधानसभा में 14 सीटों में से एक और दो सीटें और कांग्रेस को देने की मांग की जाएगी।

इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि गुटबाजी खत्म करना है पार्टी की बदौलत ही आपकी पहचान है साज बाग छोड़ें। गठबंधन के प्रत्याशी को जीतकर राहुल को मजबूत करें।

इस मौके पर कांग्रेस पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे जिला महासचिव राजा ओझा मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने की।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now