---Advertisement---

राज्य सरकार पूजा समितियों को करेगी सहयोग : सीएम

On: September 11, 2025 11:47 AM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में महानगर दुर्गा पूजा समिति, जिला दुर्गा पूजा समिति एवं श्री महावीर मंडल रांची के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान आगामी दुर्गोत्सव-2025 की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की सक्रिय भूमिका से हर वर्ष की तरह इस बार भी बिजली, पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ बनी हुई है। रांची और आसपास के क्षेत्रों में इस वर्ष छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 157 पूजा पंडालों में दुर्गोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। समितियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि समय से मुलाकात का अवसर मिलना एक सकारात्मक पहल है, जिससे समस्याओं का समाधान सुगमता से हो रहा है।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को मां दुर्गा की प्रतिमा, चुनरी और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा सपरिवार पूजा पंडालों में दर्शन हेतु आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने भी उपस्थित प्रतिनिधियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

सरकार से पूरा सहयोग मिलेगा

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि दुर्गा पूजा समितियों को पूर्व की भांति इस वर्ष भी राज्य सरकार का पूर्ण सहयोग मिलेगा। उन्होंने जिला प्रशासन और आयोजन समितियों को आपसी तालमेल के साथ शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने का निर्देश दिया।

रांची को मॉडल शहर बनाने की प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता रांची को मॉडल शहर के रूप में विकसित करना है। इसके लिए स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और जन सुविधाओं के उन्नयन पर विशेष कार्य योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार और जनता की सहभागिता से रांची को एक नई पहचान दिलाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी रहेंगे।

मुलाकात में शामिल रहे

इस मौके पर उपायुक्त रांची श्री मंजुनाथ भजंत्री, डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार सिन्हा, महानगर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ. अजीत सहाय, जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री विक्की यादव, महावीर मंडल के अध्यक्ष श्री जय सिंह यादव, एचईसी दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक श्री सागर कुमार सहित श्री अशोक चौधरी, श्री प्रदीप राय बाबू, श्री रवींद्र वर्मा, श्री शंभू सिंह, श्री समीर सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now