रांची:- पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के तत्वाधान में आज दिनांक 10 से 12 जनवरी 2024 तक तीन दिवसीय झारखंड राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। पर्यटन सचिव श्री मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के चार जोन, धनबाद दुमका,चाईबासा एवं रांची जोन के पुरुष -महिला विजेता एवं उपविजेता टीमें भाग ले रहीं है। आज का परिणाम इस प्रकार हैं:- पुरुष वर्ग में:- उद्घाटन मैच यानि पहले मैच में रांची विजेता ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में सरायकेला-खरसावां को 3-2 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरे मैच में पाकुड़ विजेता बनाम धनबाद विजेता के बीच मैच ड्रा रहा। दोनों टीमें एक -एक गोल से बराबरी पर रही। तीसरा मैच में रांची विजेता ने धनबाद उपविजेता को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। चौथे मैच में रांची उपविजेता ने सरायकेला-खरसावां विजेता के बीच मैच शून्य-शून्य से ड्रा रहा। महिला वर्ग में:- पहले मैच में रांची विजेता टीम ने पश्चिमी सिंहभूम को 2-0 से हराकर कर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरे मैच में पाकुड़ ने बोकारो को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। तीसरे मैच में रांची विजेता ने बोकारो को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। चौथे मैच में धनबाद ने साहिबगंज को 3-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।