रांची:- शाकद्वीपीय ब्राह्मणों का उत्थान कैसे हो, इस विषय को लेकर रांची के डूमरदगा स्थित एमडीएलएम हॉस्पिटल के धनवंतरी सभागर में सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा का राज्यस्तरीय महासम्मेलन हुआ. इसी वर्ष अक्तूबर महीने में संपन्न हुए महासभा के आम चुनाव के बाद नवनिर्वाचित समिति के सदस्यों की उपस्थिति में पहली बार महासम्मेलन आयोजित किया गया. जहां झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में शाकद्वीपीय ब्राह्मणों ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने अपने विचार भी व्यक्त किए. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विजया नंद सरस्वती मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष डॉ अमिताभ कुमार ने की. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं महासभा के उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी मिश्रा ने किया.