---Advertisement---

प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला की व्यवस्था बैठक में प्रदेश सचिव अजय तिवारी ने दिए दिशा निर्देश

On: September 12, 2023 4:11 PM
---Advertisement---

संवाददाता ꫰ भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली हजारीबाग में आगामी 27 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक प्रांतीय गणित- विज्ञान मेला का आयोजन होगा ꫰ आज इस निमित्त बैठक व्यवस्था में विद्या विकास समिति ,झारखंड के प्रदेश सचिव, अजय कुमार तिवारी ने आगामी प्रांतीय गणित -विज्ञान मेला की व्यवस्था से संबंधित विभिन्न विभागों की जानकारी प्राप्त की तथा कार्य योजना पर दिशा निर्देश दिए ꫰ उन्होंने कहा की यह मेला विद्यालय का यज्ञ है आप सभी अपने-अपने विभागों का चिंतन करें ꫰ स्वागत ,वंदना व्यवस्था, जल ,आवास, भोजन, स्वच्छता, अनुशासन ,शौचालय ,विद्युत, चिकित्सा, सुरक्षा आदि की सर्वोत्तम व्यवस्था हो ꫰ आप प्रसन्नता के साथ स्नेह एवं आत्मीयता का भाव रखकर कार्यक्रम में अपने-अपने दायित्व का निर्माण करें क्योंकि आप सभी के संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम सर्वोत्तम होगा ꫰ मौके पर प्रांतीय प्रतिनिधि, अखिलेश कुमार ने कहा की आप सभी कार्यक्रम में सक्रिय रहे सभी विभागों का चिंतन करें व्यवस्था एवं प्रतियोगिता की दृष्टि से परिणाम बेहतर निकले ऐसा हमारा लक्ष्य हो꫰ मौके पर धनबाद विभाग के विभाग निरीक्षक, विवेक नयन ने व्यवस्था से संबंधित मार्गदर्शन किया ꫰

बैठक में प्रांतीय विज्ञान प्रमुख, संजीव कुमार , विज्ञान के क्षेत्र सह प्रमुख शर्मेंद्र कुमार साहू, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली के सचिव, संजय उपाध्याय ,प्राचार्य दिनेश कुमार मिश्र उपस्थित थे ꫰ व्यवस्था बैठक में अतिथियों का परिचय आचार्य अनिल कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सचिव संजय उपाध्याय ने किया ꫰ मौके पर विद्यालय के आचार्य बंधु- भगिनी उपस्थित थे ꫰ गौरतलब है कि आगामी प्रांतीय गणित – विज्ञान मेला में पूरे झारखंड प्रांत के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यालयों में पढ़ने वाले चयनित बाल वैज्ञानिकों के लगभग 1000 बच्चों के आने की सूचना प्राप्त हो गई है ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now