भास्कर उपाध्याय
हजारीबाग:- समाजसेवी व कुशवाहा महासभा की प्रदेश सचिव रेणु कुमारी ने रांची में झारखंड के मंत्रियों प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडे, एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बादल पत्रलेख, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, पेय जल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से औपचारिक भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया एवं समाधान करने का अनुरोध किया।

रेणु कुमारी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से झारखंड सरकार के मंत्रियों को अवगत कराया गया है, जिसमें किसानों के लिए सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, ग्रामीण इलाकों में जर्जर हो चुके सड़कों को तत्काल दुरुस्त करवाने, बिजली की समस्या, किसानों को लगातार सुखाड़ से दो वर्षों से हो रहे नुकसान से अवगत कराया तथा केसीसी लोन देकर किसानों को सहयोग करने की अपील किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योग लगाकर युवाओं को रोजगार से जोड़ने की अपील की।
