ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

रांची/डेस्क :– अपने विवादास्पद बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी चारों ओर से घिरते नजर आ रहे हैं। खासकर भाजपा ने उनके बयानों को लेकर तीखा हमला शुरू कर दिया है। अब भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानू प्रताप शाही ने सोशल मीडिया “एक्स” पर कहा है कि मंत्री इरफान मियां पर बुलडोजर चलेगा आपने जो सीता का अपमान किया है, वो मेरी भाभी हैं। सरकार बनते ही इसका जवाब आपके घर पर बुलडोजर चला के दूंगा। इससे पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा कि इरफान अंसारी को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने सीएम हेमंत से कहा कि इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से बाहर निकाल कर फेंक दें। उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इरफान अंसारी को हार नजर आ रही है,इसलिए बौखलाहट में अनर्गल बयान बाजी कर रहे है।

https://x.com/ShahiPratap/status/1850075365424693745?t=qGhnF7n-HgSySSCaee47VQ&s=19

दरअसल यह सारा मामला इरफान अंसारी द्वारा सीता सोरेन के ऊपर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर है। मीडिया से बातचीत करते हुए इरफान अंसारी ने बातों बात में सीता सोरेन को “रिजेक्टेड माल” बोल दिया। बता दे कि सीता सोरेन झामुमो पार्टी में रह चुकी है। उन्होंने कुछ समय पूर्व ही बीजेपी में शामिल हुई है। इरफान अंसारी के दिए इस बयान पर राज्य में राजनीति गर्म है। भाजपा हर तरफ से इरफान अंसारी के बयान को लेकर कांग्रेस और झामुमो को घेरने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *