स्टील स्ट्रिप व्हील्स कंपनी कर्मी गोलपहाड़ी निवासी जयप्रकाश शर्मा की काम के दौरान दुर्घटना में मौत
जमशेदपुर: स्टील स्ट्रिप व्हील्स कंपनी में कार्यरत परसुडीह थाना क्षेत्र गोलपहाड़ी जयप्रभानगर निवासी गोपाल शर्मा के पुत्र जयप्रकाश शर्मा की कंपनी परिसर में ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना में मौत की खबर है। इस घटना के खिलाफ आक्रोशित कंपनी कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी गेट पर धरना दे दिया और जाम कर दिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कि कंपनी के अधिकारियों ने अपने कर्मचारी को उचित इलाज मुहैया कराने की जिम्मेदारी नहीं निभाई, जिससे उसकी मौत हो गई।प्रदर्शनकारियों की मांग है परिवार के लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
बताया जा रहा है कि तकरीबन 32 वर्षीय जयप्रकाश शर्मा काम के दौरान एक दुर्घटना में घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में टीएमएच ले जाया गया।
- Advertisement -