यूपी: झारखंड से उत्तराखंड में अफीम खपाने की फिराक में लगे दो अफीम तस्करों को 3 किलो अफीम के साथ बरेली एसटीएफ ने सेटेलाइट बस स्टैंड पर घर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में झारखंड के चतरा जिले का आदित्य कुमार दांगी और मीरगंज के सिधौली गांव का मूलचंद शामिल हैं। जिनके बाइक से तलाशी के दौरान 3 किलो अफीम दो मोबाइल फोन और ₹900 जप्त किए गए हैं। एसटीएफ की टीम इन्हें बारादरी थाना ले गई और पुलिस को सौंप दिया।दोनों तस्करों के खिलाफ बारादरी थाने में एफआईआर कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ बरेली यूनिट के डीएसपी अब्दुल कादिर को इस गिरोह के बारे में काफी पहले से सूचनाएं मिल रही थीं।शनिवार दोपहर उन्होंने सेटेलाइट बस स्टैंड पर टीम लगाई। दो तस्कर एक बाइक से वहां पहुंचे तो टीम ने उनको दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपी आदित्य ने बताया कि ये अफीम वह झारखंड के गांव खूंटी के सुमन नाम के शख्स से लाए थे। यहां सेटेलाइट बस स्टैंड पर उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी मनी और कुछ अन्य तस्करों को खेप देनी थी। इससे पहले ही वे पकड़े गए।