ख़बर को शेयर करें।

उत्तरप्रदेश: अमेठी में गुरुवार को अपराधियों ने बड़े वारदात को अंजाम दिया। जहां जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के भवानी नगर चौराहे पर बदमाशों ने घर में घुसकर 35 साल के शिक्षक सुनील कुमार, पत्नी 32 साल की पूनम और 2 छोटी बच्चियों की गोली मारकर सामूहिक हत्या कर दी। हमले में शिक्षक, उनकी पत्नी और उनके दोनों बच्चों की मौके ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के अलावा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना के खुलासे के लिए यूपी एसटीएफ की 5 टीमें लगा दी गईं हैं। सुल्तानपुर डकैती में बदमाश मंगेश यादव का एनकाउंटर करने वाले एसटीफ के डिप्टी एसपी डीके शाही ने इसकी कमान संभाल ली है। घटना में पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं।