---Advertisement---

गोड्डा: मिड-डे मील में छिपकली मिलने से हड़कंप, 80 से अधिक बच्चियों की बिगड़ी तबीयत

On: July 4, 2025 10:49 AM
---Advertisement---

गोड्डा: जिले के बांका स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मिड-डे मील के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आई है। विद्यालय में परोसे गए भोजन में छिपकली पाई गई, जिससे विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। भोजन ग्रहण करने के बाद बच्चियों को उल्टी, चक्कर और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। बताया जा रहा है कि एक बच्ची ने अनजाने में छिपकली वाला भोजन खा लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते कई अन्य छात्राएं भी बीमार पड़ गईं।


घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रशासन ने तत्काल सभी बीमार छात्राओं को इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा। अस्पताल में लगभग 80 से अधिक बच्चियों का प्राथमिक उपचार किया गया, जिसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में इलाजरत बच्चियों की निगरानी के लिए अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। गोड्डा के जिला शिक्षा पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर बच्चियों का हाल जाना और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। जिला प्रशासन द्वारा यह भी कहा गया है कि मिड-डे मील की आपूर्ति से जुड़े कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

इस घटना से अभिभावकों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने विद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही पर कड़ा विरोध जताया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now