---Advertisement---

जम्बू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के घर पर पथराव, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार,क्रुद्ध लोगों ने उड़ीसा गवर्नर रघुवर के भतीजे को बंधक बना की धुनाई

On: July 8, 2024 3:51 AM
---Advertisement---

पुलिस के साथ झड़प, किसी तरह आरोपी को पुलिस ने छुड़ाया

जमशेदपुर : जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के घर पर पथराव, महिलाओं के साथ हाथापाई और कपड़ा फाड़ देने का मामला सामने आया है। आरोप ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू पर लगाया गया और गुस्साए लोगों ने कमलेश साहू को पकड़ लिया और उसे बंधक बनाकर लाठी डंडे से जमकर पिटाई की।इधर, सूचना पाकर डीएसपी हेडक्वार्टर-1 भोला प्रसाद और सीतारामडेरा थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।लोग समझने को तैयार नहीं थे। इस दौरान लोग रघुवर दास है हाय हाय पुलिस हाय हाय के नारे लगाते रहे। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है।

इधर, पुलिस ने आधे घंटे की मेहनत के बाद कमलेश को हेलमेट पहनाकर लोगों के चंगुल से छुड़ाया और उसे अपने साथ ले गई. इस घटना में मयूर नाथ मुखी नामक युवक घायल हो गया. उसका बायां पैर टूट गया है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी भोला प्रसाद ने लोगों को समझाकर कमलेश को ले जाने का प्रयास किया पर लोगों ने विरोध शुरू करते हुए पुलिस को ही घेर लिया. पुलिस ने किसी तरह कमलेश को मौके से निकाला. इधर, गुस्साए लोगों ने थाना पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. लोगों ने रघुवर दास हाय हाय और पुलिस हाय हाय के नारे लगाए।

फुटबॉल टूर्नामेंट से शुरू हुआ था विवाद

मयूर ने बताया कि हरिजन स्कूल मैदान के पास रविवार को बस्ती की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. मैच के बीच कमलेश साहू के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया था. हालांकि इस दौरान मामले को शांत करवा दिया गया था. देर शाम वह बंटी सिंह के साथ हनुमान मंदिर के पास खड़ा था. इसी दौरान कमलेश साहू, दुर्गा यादव, अभिजीत मुखी, संजीत मुखी समेत अन्य युवक आए और मारपीट शुरू कर दी. सभी ने बंटी सिंह के घर पर पथराव शुरू कर दिया. इसी बीच सभी कामेश साहू को पकड़ लिया गया पर सभी फरार हो गए।

डीएसपी के साथ की हाथापाई

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी भोला प्रसाद ने लोगों को समझाकर कमलेश को ले जाने का प्रयास किया पर लोगों ने विरोध शुरू करते हुए पुलिस को ही घेर लिया. पुलिस ने किसी तरह कमलेश को मौके से निकाला. इधर, गुस्साए लोगों ने थाना पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. लोगों ने रघुवर दास हाय हाय और पुलिस हाय हाय के नारे लगाए. इस संबंध में ब्रिज किशोर के बयान पर शिकायत दर्ज की गई है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now