ख़बर को शेयर करें।

कोलकाता: बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियों के बीच उत्तर 24 परगना के गोबरडांगा थाना क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया है। लोगों का आरोप है कि बदमाशों ने पूजा के पंडाल और मूर्तियों में आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, हम रात 2 बजे तक देखते रहे, फिर सुबह 4 बजे देखा कि पंडाल में किसी ने आग लगा दी। घटना गोबरडांगा थाना क्षेत्र के बरगुम कचहरी बारी इलाके की है। यहां अग्रदूत संघ क्लब चालीस साल से बसंती पूजा का आयोजन करता आ रहा है। सुबह-सुबह क्लब के सदस्यों और पड़ोसियों ने देखा कि पंडाल के पीछे से आग लगाई गई है। मूर्ति का एक हिस्सा जला हुआ था और मूर्ति पड़ी हुई थी। सुबह खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को आक्रोशित कर दिया बल्कि राज्य में राजनीतिक विवाद को भी हवा दे दी है।

घटना शनिवार की सुबह की है, जब गोबरडांगा थाना अंतर्गत बरगुम कचहरी बारी इलाके में अग्रदूत क्लब द्वारा आयोजित बसंती पूजा स्थल में आग लगा दी गई। आग लगने से पूजा स्थल की मिट्टी की मूर्तियां जल गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं। मुख्य मूर्ति गिर गई और उसे काफी नुकसान पहुंचा। शुक्रवार को बसंती पूजा का सातवां दिन था। शनिवार की सुबह जब पूजा आयोजक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो जली हुई और क्षतिग्रस्त मूर्तियों को देखकर वे चौंक गए। इससे इलाके में व्यापक तनाव फैल गया और स्थानीय लोगों ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर गोबरडांगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद सड़क जाम हटाया गया।