झारखंड वार्ता संवाददाता
गढ़वा: अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को मझिआंव क्षेत्र में बांकी नदी एवं कोयल नदी के संगम स्थल सहित आसपास के संभावित अवैध बालू उत्खनन क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मझिआंव अंचल के पुलिस निरीक्षक बृज कुमार भी उनके साथ मौजूद थे।
औचक निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि संबंधित क्षेत्रों में अवैध रूप से बालू का उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर प्राप्त गोपनीय सूचनाओं और भौतिक सत्यापन के बाद एसडीएम ने इस अवैध गतिविधि में संलिप्त करीब दो दर्जन लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के बाद एसडीएम संजय कुमार ने कड़े शब्दों में कहा कि यह केवल अवैध खनन का मामला नहीं, बल्कि संगठित तरीके से विधि-व्यवस्था को चुनौती देने का प्रयास है। आम लोगों की शांति भंग कर तेज रफ्तार से अवैध बालू से लदे ट्रैक्टरों का परिचालन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नदी तटों से अवैध उत्खनन कर देर रात संगठित गिरोह के रूप में बालू ढोने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें जेल भी भेजा जाएगा।
एसडीएम ने पुलिस एवं खनन विभाग को निर्देश दिया कि क्षेत्र में सतत निगरानी रखी जाए और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों की पुनरावृत्ति होने पर और भी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे स्वयं इस अवैध बालू रैकेट की जांच कर रहे हैं और यदि किसी सरकारी कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरुद्ध भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त लोगों की गतिविधियों की जानकारी गोपनीय रूप से प्रशासन को दें। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निरोधात्मक कार्रवाई की जद में आए लोगों में अवधेश यादव, मुकेश यादव, उदय यादव, वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, संजू यादव, अनुज उर्फ पप्पू यादव, विकास यादव, पिंटू यादव, मुखन यादव, कमलेश यादव, विजेंद्र पासवान, सत्येंद्र पासवान, विमलेश यादव, बबलू मेहता, जितेंद्र मेहता, बबलू दुबे, अजीत दुबे, धनंजय सोनी, गौरव दुबे, सोनू दुबे, राजू यादव, श्रीराम मेहता, हरिराम मेहता, विपिन यादव सहित अन्य नाम शामिल हैं।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध बालू कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है, वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है।
मझिआंव: अवैध बालू खनन पर सख्ती, दो दर्जन लोगों पर होगी निरोधात्मक कार्रवाई











