ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में गढ़वा समाहरणालय के सभागार में JMMSY, सर्वजन पेंशन योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), अबुआ आवास, कल्याण व समाज कल्याण विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई तथा विभागों से संबंधित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

उक्त समीक्षात्मक बैठक में सर्वप्रथम झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। योजना के तहत को लाभुकों की कुल संख्या एवं किए गए सम्मान राशि की भुगतान से अवगत होते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना के तहत कोई भी अयोग्य व्यक्ति इसका लाभ न ले सके। उन्होंने आधार बेस्ड पेमेंट को लेकर सभी लाभुकों का ई-केवाईसी सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देशित किया। साथ ही झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना एवं सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों के समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उपायुक्त श्री यादव द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संबंधित विभिन्न कार्यों, बैठकों एवं संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक के दौरान उपायुक्त ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने हेतु जिला स्तरीय एक कार्यक्रम आयोजित कराने की बात कही।

उन्होंने शिक्षा विभाग के विभिन्न बिंदुओं जैसे कि वर्तमान वित्तीय वर्ष अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के मैट्रिक एवं इंटर बोर्ड का रिजल्ट, स्कूलों में पुस्तक पुस्तिका का वितरण प्रतिवेदन, स्कूल बैग का वितरण प्रतिवेदन, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, सीबीएसई के तहत मैट्रिक और इंटर बोर्ड का रिजल्ट, बुनियादी निर्माण कार्यों की स्थिति समेत अन्य बिंदुओं पर गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए।

उपायुक्त श्री यादव द्वारा गढ़वा जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के माध्यम से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट बोर्ड में खराब प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्य, संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं संबंधित अन्य पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्ति की गई। स्कूलों में पुस्तक पुस्तिकाओं के वितरण में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा के दौरान मनरेगा के मुख्य बिंदुओं यथा- योजना की पूर्णता, एरिया ऑफिसर मॉनिटरिंग ऐप, आधार से आधारित भुगतान (ABP) एवं मजदूरों का आधार एंट्री, 100 मानव दिवस वाले परिवार, पोटो हो खेल मैदान, बिरसा हरित ग्राम योजना, अस्वीकृत लेन-देन, अबुआ-आवास में निर्गत मास्टर रॉल इत्यादि की समीक्षा की गई एवं अद्यतन स्थिति से अवगत होकर कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया।

अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन अभियान, जलदूत कार्यक्रम, लंबित योजनाओं की अद्यतन स्थिति, पीएम जनमन प्रोग्रेस आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। अबुआ आवास में वैसे लाभुक जिनको 1st installment उपलब्ध करा दिया गया है, को चिन्हित करते हुए मनरेगा से नियमानुसार मानव दिवस उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

उपायुक्त श्री यादव द्वारा पूर्व की लंबित योजना को बंद करने हेतु निर्देश दिया गया। वहीं MNREGA SOFT में शत-प्रतिशत MB एंट्री एवं लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत एरिया ऑफिसर ऐप करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के अंतर्गत PMAY (G) 2.0 सर्वे, पी०एम० जन-मन का भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा, PMAY (G) के वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वीकृति/प्रथम किस्त एवं अबुआ आवास की समीक्षा कर लक्ष्य प्राप्ति के निदेश दिए गयें। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति से अवगत होते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के रिक्ति से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन से उपायुक्त को अवगत कराया गया। उपायुक्त द्वारा जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को पोषण ट्रैकर एवं फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने स्तर से समाज कल्याण के अंतर्गत जिले के विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।

उपरोक्त सभी संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध कराए गए अद्यतन प्रतिवेदन के समीक्षोपरान्त सक्रियता बढ़ाते हुए ससमय शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। अपेक्षाकृत पुअर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं कार्य संचालन में लेट-लतीफी करने वाले पदाधिकारियों को शो-कॉज करने की बात कही गई।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीरज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी गढ़वा जिला, विभिन्न प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *