---Advertisement---

सरायकेला-खरसांवा : होटल और ढाबे पर शराब पिलाई तो होगी कड़ी कार्रवाई – एसपी

On: October 2, 2023 4:39 PM
---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां: आज 2 अक्टूबर की रात 8.00 बजे जिले के एसपी डॉ बिमल कुमार अचानक सरायकेला से रांची के सीमावर्ती क्षेत्रों में छापेमारी करने पहुंच गए ꫰ एसपी ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के ढाबे, होटल और रेस्टोरेंट में औचक निरीक्षण करते हुए सख्त चेतावनी दी कि शराब पिलाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी ꫰

इस संदर्भ में बिमल कुमार ने बताया कि अक्सर फोन पर सूचना आ रही थी कि हाईवे और सीमावर्ती क्षेत्रों के ढाबे और होटलों में चोरी छिपे शराब पिलाई जाती है ꫰ उन्होने बताया कि इस सूचना के आलोक में ईचागढ़ के झाबरी,चौंका आदि कुछ क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया गया और सख्त चेतावनी दी है ꫰ उन्होने बताया कि शराब के कारण सड़क दुघर्टनाएं भी होती हैं इसलिए पुलिस द्वारा ऐसी सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी꫰ फिलहाल 2 अक्टूबर को ड्राई डे होने के कारण किसी तरह का कोई शराब पिलाते हुए नहीं देखा गया ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now