Air fare – त्योहारों के सीजन में यात्रियों को अब हवाई किरायों में भारी बढ़ोतरी का सामना नहीं करना पड़ेगा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे टिकट दरों में मनमानी वृद्धि न करें और पारदर्शिता बनाए रखें।
त्योहारों के दौरान बढ़ती मांग को देखते हुए DGCA ने सभी एयरलाइंस से कहा है कि वे अतिरिक्त उड़ानें संचालित करें ताकि यात्रियों को पर्याप्त सीटें उपलब्ध हों और किरायों में कृत्रिम उछाल न आए।
सूत्रों के अनुसार, प्रमुख एयरलाइंस कंपनियाँ — IndiGo, Air India, SpiceJet और अन्य — मिलकर 1,700 से अधिक अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने जा रही हैं। इससे टिकट दरों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी।
DGCA ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल किसी तरह की किराया सीमा (fare cap) तय नहीं की गई है, लेकिन विभाग बाजार पर सख़्त निगरानी रखेगा।
उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा,
> “त्योहारी सीजन में एयर किरायों में मनमानी बढ़ोतरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जरूरत पड़ने पर उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।”
इस कदम को यात्रियों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों से दीपावली, छठ और क्रिसमस जैसे अवसरों पर हवाई किरायों में भारी उछाल देखने को मिलता था। DGCA की यह पहल अब उस प्रवृत्ति पर लगाम लगाने की कोशिश है।
DGCA की सख्ती: त्योहारों में अब नहीं बढ़ेंगे बेतहाशा हवाई किराए

By NitikaSingh
On: October 6, 2025 12:52 PM

---Advertisement---










