---Advertisement---

धनबाद रेलवे स्टेशन पर सख्त सुरक्षा, डॉग स्क्वायड के साथ ट्रेनों की जांच तेज — त्योहारों को लेकर बढ़ी सतर्कता

On: October 19, 2025 8:58 AM
---Advertisement---

धनबाद : त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ बढ़ने के साथ ही धनबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रेलवे प्रशासन और जीआरपी-आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने शनिवार रात से विशेष जांच अभियान शुरू किया है। इस दौरान डॉग स्क्वायड की मदद से ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
धनबाद से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों — एलेप्पी एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस और गंगा दामोदर एक्सप्रेस में विशेष जांच की जा रही है। यात्रियों के सामानों की तलाशी ली जा रही है और किसी भी संदिग्ध वस्तु पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

सुरक्षा टीम ने बताया कि जनरल कोच की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है, ताकि भीड़ में छिपे अपराधियों की पहचान की जा सके। कोचों में सिविल ड्रेस में जवान भी मौजूद हैं, जो यात्रियों के बीच रहकर नशाखुरानी, पॉकेटमारी और अन्य अपराधों पर नजर रख रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर यात्रियों से तुरंत सूचना देने की अपील की गई है। संदेह होने पर यात्रियों को पोस्ट पर लाकर पूछताछ की जा रही है।

इसी क्रम में हावड़ा और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस की भी जांच की गई। डॉग स्क्वायड ने ट्रेन के डिब्बों के अलावा प्लेटफॉर्म पर रखे पार्सल और बैगों की गहन तलाशी ली।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह अभियान त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में जांच और भी सख्त की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से पहले ही निपटा जा सके।

NitikaSingh

मेरा नाम नीतिका सिंह है। मैं झारखंड वार्ता में अभी इंटर्नशिप कर रही हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें