ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) अब एक बार फिर बकायेदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। इसको लेकर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में 5 हजार से अधिक का बिल बकाया रखने वाले बकायेदारों की लिस्ट तैयार की जा रही है। 5000 रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले 62 उपभोक्ता चिह्नित किए गए हैं, जिनका कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसलिए उपभोक्ता बिजली बिल जमा कर अप टू डेट करवा ले और कानूनी झंझट से बचें। इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने बिजली बिल बकाया रखने वाले के विरुद्ध कारवाई भी प्रारंभ कर दिया है।

जानकारी देते कनीय विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार

उन्होंने बताया कि बिजली का बकाया बिल रखने वाले अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में 62 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन बंद करते हुए कारवाई किया है। जिनका बिजली बिल 5000 से अधिक है वह बिजली का बिल का भुगतान जल्द कर दें। नहीं तो उनका भी लिस्ट में नाम लिखा जा सकता है तथा उन उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा। गुणवंत कुमार ने कहा कि बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं को 15 दिवसीय नोटिस दी गई थी। तय समय सीमा में बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया। उसके उपरांत चेकिंग अभियान में  उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटी गयी है।

बिना बिजली कनेक्शन का जो भी उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर रहे हैं वह अपना बिजली कनेक्शन करा लें नहीं तो पकड़े जाने पर बिजली विभाग के द्वारा कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार अपना दुकान का बैनर पोस्टर बिजली प्रवाहित पोल में प्रचार के लिए लगा देते हैं। वह अपना बिजली प्रवाहित पोल से बैनर हटा लें क्योंकि बिजली कर्मियों को बिजली पौल पर काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुकानदार अपना बैनर पोस्टर हटा देंगे अन्यथा बिजली विभाग के द्वारा कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *