---Advertisement---

पलामू: स्कॉर्पियो और बुलेट में जोरदार टक्कर, दो व्यक्ति घायल

On: August 3, 2024 3:31 AM
---Advertisement---

पलामू: छतरपुर/नौडीहा बाजार में छतरपुर से विपरीत दिशा से आ रहे नशे के धूत स्कॉर्पियो चालक ने नौडीहा से छतरपुर जा रहे बुलेट सवार को टक्कर मार दी। घटना में बुलेट सवार एक व्यक्ति का पैर और दूसरे का हाथ टूट गया। घायलों की पहचान महुराव, तरीडीह निवासी 55 वर्षीय मोख्तार अंसारी पिता शशिउल्लाह अंसारी और 38 वर्षीय समसुद्दीन अंसारी पिता नफरुद्दीन अंसारी के रूप में पहचान हुई है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की। स्कॉर्पियो बिना नंबर प्लेट के दिखा जिसमें पुलिस का बोर्ड लगा हुआ था। सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले गई। घायलों का छतरपुर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर  रेफर कर दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now