पलामू: छतरपुर/नौडीहा बाजार में छतरपुर से विपरीत दिशा से आ रहे नशे के धूत स्कॉर्पियो चालक ने नौडीहा से छतरपुर जा रहे बुलेट सवार को टक्कर मार दी। घटना में बुलेट सवार एक व्यक्ति का पैर और दूसरे का हाथ टूट गया। घायलों की पहचान महुराव, तरीडीह निवासी 55 वर्षीय मोख्तार अंसारी पिता शशिउल्लाह अंसारी और 38 वर्षीय समसुद्दीन अंसारी पिता नफरुद्दीन अंसारी के रूप में पहचान हुई है।
